World Cup 2019 SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरे, अमला क्लीन बोल्ड, 137 रन

बर्मिंघम। विश्व कप 2019 का 25वां मुकाबला बर्मिंघम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश की वजह से वक्त पर टॉस नहीं हो पाया था और मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने खबर लिखे जाने तक 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला एक धीमी पारी खेलने के बाद मिचेल सेंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अमला ने 83 गेंदों में 55 रन बनाए। इसी पारी में अमला ने अपने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए।
साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। डिकॉक ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसि काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो फर्ग्यूसन की गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 23 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी की वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, एडन मार्करम, फॉफ डू प्लेसी, वेन डर दुसें, डेविड मिलर, एंडीले फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीडी, इमरान ताहिर।
न्यूजीलैंड की टीम-
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेस्म नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।