6.27 करोड़ ग्राहकों की संख्या के साथ रिलायंस Jio का दबदबा
डेस्क। रिलायंस Jio भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में नए नए किस्सों को लेकर सुर्खियों में बरकरार है। न्यूज़ के अनुसार ट्राई ने आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक Jio के ग्राहकों की संख्या में रिकॉर्ड रफ्तार से इजाफा हो रहा है।
अक्टूबर 2018 में रिलायंस जियो नए ग्राहक जोड़ने में सबसे आगे रही और कंपनी ने करीब 1.05 करोड़ नए ग्राहक जोड़े। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक रिलांयस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 26.27 करोड़ हो गई, जबकि सितंबर में कंपनी के कुल 25.22 करोड़ ग्राहक थे।
73.61 लाख की कमी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में आई है और कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या घटकर 42.76 करोड़ रह गई है। भारती एयरटेल के ग्राहकों की तादाद में भी अक्टूबर में 18.64 लाख गिरी है और इनकी संख्या घटकर 34.16 करोड़ हो गई है।
399 रुपये के रिचार्ज पर 100% कैशबैक के बाद जियो अपने यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त ऑफर लेकर आया है जिसका नाम ‘जियोफोन न्यू ईयर ऑफर’ है। इस ऑफर के तहत आपको केवल 1095 रुपये में जियोफोन के साथ 6 महीने के लिए फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।