विंग कमांडर अभिनंदन कुछ ही देर में भारत की धरती पर रखेंगे कदम
नई दिल्ली। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर पर पहुंच गए हैं। भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने अभिनंनदन की वापसी का फैसला लिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया था।
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है। उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम बेहद बीमार मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ये पायलट प्रोजेक्ट था।भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार को स्वदेश लौट आएंगे उनके पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़े जाने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जल्द से जल्द उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे।
भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कैद कर लिया था बुधवार सुबह जब पाकिस्तानी विमान ने भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की तो विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया ।
इसी दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया वह पैराशूट से कूदे लेकिन कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया पाकिस्तान की कैद में होने के बावजूद अभिनंदन के चेहरे पर निडरपन था।