बीजेपी ने पटौदी विधायक विमला चौधरी का क्यों ? काटा

डेस्क। हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव कि रेलमपेल है। बीते दिनों टिकटों को लेकर मारामारी थी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है।पटौदी विधानसभा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक विमला चौधरी का टिकट पार्टी ने काट दिया है।
हालांकि टिकट कट जाने से नाराज विमला चौधरी के समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन टिकट तो आखिर कट ही गया।ऐसे में विमला चौधरी का गुट बीजेपी से नाराज माना जा रहा है। ऐसे में मौजूदा भाजपा प्रत्याशी प्रकाश जरावता के लिये अपने ही मुश्किलें पैदा कर सकते है।
वहीं सूत्रों की मानें तो विमला चौधरी ने बीते 5 साल में क्षेत्र में कोई खास काम नहीं किया था। ज्यादातर गांव में उनको लेकर खासी नाराजगी थी। ऐसे में पार्टी ने उनका टिकट काटना ही मुनासिब समझा क्योंकि पार्टी को उनकी हार संभावित लग रही थी।
बरहाल आपसी रंजिश के चलते और पूर्व विधायक के विकास कार्य नहीं कराने के चलते बीजेपी की जीत के आसार कम नजर आते है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर चौधरी काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। खैर नतीजों का इंतजार सबको रहेगा और नतीजे चौंकाने वाले भी हो सकते हैं।