विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन आज वापस इंडिया लौट आएंगे, भारत की कूटनीतिक जीत, झुका पाकिस्तान

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन शुक्रवार को वापस इंडिया लौट आएंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि अभिनंदन को रिहा कर देंगे।
इमरान के इस फैसले के लिए उनके दोस्त और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी तारीफ की है।
सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा है, “इमरान खान हर अच्छा काम अपने आप रास्ता बनाता है। आपका यह सद्भाव एक अरब लोगों के लिए खुशी देगा…देश खुश है। मैं उनके (अभिनंदन के) पेरेंट्स और प्रियजनों के लिए बेहद खुश हूं।” हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स सिद्धू के इस ट्वीट पर जमकर मजे ले रहे हैं।
भारत के लगातार आक्रामक सैन्य व कूटनीतिक तेवर और चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान गुरुवार को झुक ही गया। बहादुरी के साथ पाकिस्तानी एयरफोर्स को जवाब देने के बाद पाक सीमा में गिरे और बंदी बनाए गए मिग-21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को स्वदेश लौट आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अच्छी खबर मिलने के ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में उन्हें रिहा करने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि वह इसके जरिये भारत को शांति का संदेश देना चाहते हैं। माना जा रहा है कि अभिनंदन को रेडक्रॉस के जरिये भारतीय उच्चायोग को सौंपा जाएगा। उसके बाद वाघा सीमा पर उन्हें लेने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी जाएंगे।इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की कोई भी शर्त मानने से साफ इन्कार किया और कहा कि अभिनंदन की रिहाई बिना शर्त होनी चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि भारत ने अभिनंदन से भारतीय राजनयिक की मुलाकात (काउंसलर एक्सेस) की पाकिस्तान से कोई मांग नहीं की थी। बल्कि बिना किसी डील के वर्तमान को तत्काल रिहा करने को कहा था।