Vodafone ने लॉन्च किया नया प्लान, ग्राहकों को मिलेगा 11,498 रुपए का फायदा!
डेस्क। टेलिकॉम कम्पनी वोडाफोन ने अपना एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 11,498 रुपए का फायदा होगा। वोडाफोन के इस नए प्लान के नाम RED iPhone Forever है।
RED iPhone Forever प्लान-
-RED iPhone Forever पोस्टपेड प्लान है और इसकी कीमत 649 रुपए प्रति माह है।
-इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलेगी।
-यह अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिलेगी। -इस प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग भी मिलेगी।
-इस प्लान में हर महीने यूजर्स को 90जीबी 2G/3G/4G इंटरनेट डेटा मिलेगा।
-इस प्लान में यूजर्स को 200 जीबी तक रोलओवर इंटरनेट डेटा का भी फायदा मिलेगा।
-यूजर्स एक साल तक की फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।
iPhoneForever प्लान में आईफोन के डैमेज होने पर आने वाली टेंशन कम हो जाएगी। अगर यूजर्स के पास आईफोन है और उसका डिस्प्ले गिरने या किसी वजह से टूट जाता है, जिसे ठीक कराने में 15,000 से ज्यादा खर्च आता है।
ऐसे में यूजर्स सिर्फ 2,000 रुपए खर्च करके ही अपने आईफोन की डिस्प्ले बदलवा सकते हैं।