कन्या राशिफल, 08 मार्च 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं
युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.35, ऋतु – शिशिर फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया, शुक्रवार, 08 मार्च – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
कन्या राशि :- आपके रूके हुये कार्यों को पूरा करायेगा तथा भाग्य पक्ष में मजबूती लायेगा। कलान्तर में किये गये कर्मो का प्रतिफल आपके जीवन में चार-चॉद लगा देगा।
अकारण किसी चिन्ता के काराण मन व्यथित हो सकता है, अत: आप-अपने मन को केन्द्रित करने का प्रयास करें।