नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली ने कही ये बात, जानिए

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर सच कहें तो अब तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है। ये वो नंबर है जहां पर कुछ बल्लेबाजों को जरूरत के मुताबिक भेजा जाता है।
इस नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिे तैयार हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि विश्व कप में विराट चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। विराट ने कहा कि ये कोई बहुत बड़ा मसला नहीं है।
विराट कोहली ने कहा कि अगर किसी मैच में किसी खास परिस्थिति मे टीम को अगर मेरी जरूरत नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की होगी तो ऐसा करने में मुझे खुशी होगी। मैंने काफी बार इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और मैं इस क्रम पर अब खुद को आजमाना नहीं चाहता हूं क्योंकि मैंने कई मौकों पर इस नंबर पर बल्लेबाजी की है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था कि वो उपरी क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। पहले वनडे से पहले टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस बात के संकेत दिए की मैक्सी उपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। फिंच ने कहा कि मैक्सवेल को नंबर सात की जगह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।
मैक्सवेल इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और वो भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में इसी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और अच्छी पारी खेली थी। आखिरी मैच में तो उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। फिंच ने कहा कि वो कमाल की फॉर्म में हैं और वनडे प्रारूप में भी वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं।