विराट कोहली ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड का कुछ ऐसे मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बेहद सादगी के साथ विराट ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड फैजल खान का जन्मदिन मनाया। अब विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि फैजल केक काट रहे हैं और विराट उनके लिए गाना गा रहा है। इसके बाद फैजल उन्हें केक खिलाते हैं और फिर विराट भी उन्हें केक खिलाते हैं। फिर विराट ने फैजल को एक गिफ्ट भी दिया। विराट के इस व्यवहार से फैजल काफी खुश नजर आ रहे थे।
क्रिकेट के मैदान पर बेहद आक्रमक नजर आने वाले विराट ने अपने सिक्योरिटी गार्ड का इस तरह से जन्मदिन मनाकर ये साबित कर दिया कि वो कितन सहृदय हैं। विराट कई बार मैच के दौरान या फिर मैच के बाद अपने फैंस के साथ तस्वीर क्लिक करते दिख जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने ब्रिसबेन में ग्राउंड कर्मचारिों के साथ तस्वीर खींचवाते नजर आए थे।
इस वक्त विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए व्यस्त हैं। इससे पहले विराट की कप्तानी में भारत को पहली बार टी20 सीरीज में अपने घर में कंगारू टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मेहमान टीम ने भारत को दो मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 से हरा दिया था। अब वनडे सीरीज की बारी है और भारत की कोशिश होगी कि ये सीरीज जीतकर वो टी 20 सीरीज मे मिली हार का बदला दे।