2023-09-21

विराट कोहली की कप्तानी में घर में पहली सीरीज हारा भारत

नई दिल्ली। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार घर में किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार झेलनी पड़ी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज जीती।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कोहली (नाबाद 72) की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) के शतक की बदौलत 19.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 193 रन बनाकर मैच और सीरीज पर कब्जा जमाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 13 रन पर ही मार्कस स्टोइनिस (07) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें सिद्धार्थ कौल बोल्ड किया। कप्तान आरोन फिंच (08) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत को तीसरी सफलता 12वें ओवर में मिली, जब अर्धशतक की ओर बढ़ रहे डार्ची शॉर्ट (48) को विजय शंकर ने केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

इसके बाद मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। मैक्सवेल ने जहां चाहा वहां गेंद को मैदान से बाहर भेजा। मैक्सवेल ने अंतिम समय में अपना शतक पूरा किया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैक्सवेल का तीसरा शतक है। मैक्सवेल ने 55 गेंद खेलीं और नौ छक्के व सात चौके लगाए। भारत की ओर से शंकर ने दो और सिद्धार्थ ने एक विकेट लिया।

भारत ने पॉवरप्ले में बिना नुकसान के 53 रन जोड़ लिए थे। टी-20 में पहली बार सलामी जोड़ी के रूप में उतरे इन दोनों बल्लेबाजों ने सपाट पिच पर लगातार प्रहार किए। घरेलू मैदान पर खेल रहे राहुल ने कई शानदार शॉट खेले। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 61 रनों की साझेदारी की। इस स्कोर पर राहुल को नाथन कूल्टर नाइल ने रिचर्डसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 26 गेंद खेलीं और तीन चौके व चार छक्के लगाए।

धौनी ने भी शॉर्ट के तीसरे ओवर में 19 रन जोड़े, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। यह भारतीय पारी का 18वां ओवर था। जब धौनी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी कमिंस ने उन्हें फिंच के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। धौनी ने 23 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए।

इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कोहली का साथ दिया। कोहली ने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के लगाए। कार्तिक ने तीन गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद आठ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस और डार्ची शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.