विकास गुप्ता खतरों के खिलाड़ी से बाहर

मुंबई। छोटे परदे का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी जितना खतरनाक है उतना ही अब विवादित भी बनता जा रहा है। शो के सीज़न नौ में बड़े ही अच्छे तरीके से खेल रहे विकास गुप्ता को शो से बाहर कर दिया गया है। उन पर नियमों के ख़िलाफ़ जा कर काम करने का आरोप लगा है।
उन पर दर्द को दूर करने के लिए इंजेक्शन के रूप में ऐसी दवा लेने का आरोप साबित हुआ है जो शो में प्रतिबंधित है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने का प्रावधान है। अगर किसी वजह से कंटेस्टेंट को किसी तरह की दवा लेने जरूरी है तो उसे मेकर्स को इसकी जानकारी देनी होती है।
विकास गुप्ता इससे पहले भी विवादों में रहे हैं । उन पर शिल्पा शिंदे ने आरोप लगाया था कि जब वो एक चैनल में बड़े पद पर थे तो उन्होंने शिल्पा को भाबी जी घर पर हैं सीरियल से हटवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। विकास और शिल्पा बाद में बिग बॉस 11 में साथ आये लेकिन विकास शो जीत नहीं सके। उनका बिग बॉस 12 में श्रीसंत के साथ भी विवाद हुआ।