वैशाली नगर: ललिता दीवान ने 1000 से अधिक बालिकाओं को सिखाया सिलाई का कार्य

जयपुर। जयपुर के पास वैशाली नगर क्षेत्र में जानकी विहार में रहने वाली ललिता दीवान ने अपने सिलाई सेंटर से 1000 से अधिक बालिकाओं को सिलाई का कार्य सिखाया।
जिसके अंदर सलवार सूट जैसे कार्य सभी बालिकाओं और महिलाओं को सिखाए गए और आज भी इस कार्य में जुटी हुई है जिसकी वजह से घर की सभी महिलाएं, बच्चों को यह कार्य करने का मौका मिल रहा है और आज भी ललिता दीवान ने दूर-दूर तक की महिलाओं को काम सिखाया।
जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि सभी बच्चियां वह महिलाओं को सिलाई का कार्य सिखाने से मुझे काफी अच्छा लगता है शुरू में मुझे भी मेरी मम्मी ने यह कार्य सिखाया था और कहा था कि बेटा आगे जाकर यह कार्य सभी बच्चों को सिखाना है जिससे सभी को अच्छा लग सके।