2023-06-04

UPI Payments: ऑनलाइन वॉलेट से की पेमेंट तो देनी होगी इंटरचेंज फीस, गिफ्ट कार्ड को लेकर भी बदल गए नियम, भुगतान पर लगेगा ये शुल्क

आप प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे कि ऑनलाइन वॉलेट या प्री-लोडेड गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं 1 अप्रैल से आपको इसके द्वारा किए गए UPI पेमेंट्स के लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना पड़े।

 

 

इंटरचेंज शुल्क भुगतान सेवा प्रदाताओं द्वारा वॉलेट जारीकर्ताओं जैसे कि बैंकों को दिया जाने वाला शुल्क है। ये वॉलेट मुख्य रूप से पेटीएम (Paytm), फोनपे ( PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऑनलाइन भुगतान साधक हैं। इस तरह ये फीस लेन-देन को स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया गया है।

 

 

यह शुक्ल मर्चेंट UPI लेनदेन में लगाया जाएगा। बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच व्यक्ति-से-व्यक्ति लेनदेन या व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन पर नहीं लगाया जाएगा । किसी चिंता के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

 

 

 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज पेश किया है। ऑनलाइन व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई भुगतान पर लगाया जा रहा है।

Spread the love

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.