UP Board Results 2019: इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म, 12वीं में लड़कियों का कब्जा, 10वीं में 80 फीसद छात्रों को सफलता हाथ लगी

नोएडा। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। सालभर की मेहनत का फल अब सबके सामने है। यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10वीं में 80 फीसद छात्रों को सफलता हाथ लगी है, जबकि 12वीं में 70 फीसद छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट से पहले ही बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों की निगाहें भी आज के दिनभर बोर्ड परीक्षा नतीजों पर लगी रहीं। फिर चाहे आप 10वीं में हों या 12वीं में आज हर छात्र और उसके माता-पिता के पेट में तितलियां उड़ना लाजमी है।
1- हाईस्कूल में इशा यादव ने 570/600 अंक के साथ टॉप टेन में छठवां स्थान हासिल किया है। वह एसके इंटर कालेज,चचईपार, मखमेलपुर मऊ की छात्रा हैं।
2- हाई स्कूल में हर्षिता सिंह में 570/600 अंक के साथ टॉप टेन में छठवां स्थान हासिल किया है। वह एसके इंटर कालेज,चचईपार, मखमेलपुर मऊ की छात्रा हैं।
इंटरमीडिएट में मारी बाजी
1- पांचवें स्थान पर इंटरमीडिएट में श्वेता सिंह ने 469/500 के साथ अपना स्थान बनाया है, वह एसएस इंटर कालेज, काझा, मऊ की छात्रा हैं।
2- सातवें स्थान पर इंटरमीडिएट में स्वाती सिंह ने 466/500 के साथ अपना स्थान बनाया है, वह लूर्दस कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज टीएस, गाजीपुर की छात्रा हैं।
3- आठवें स्थान पर इंटरमीडिएट में आकांक्षा सिंह ने 464 /500 के साथ अपना स्थान बनाया है, वह एसवीएम इंटर कालेज, लालगंज आजमगढ की छात्रा हैं।
4. इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
5. हाईस्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद बाराबंकी के शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद बाराबंकी के ही तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
6. 12वीं कक्षा में टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, टॉप फाइव में सिर्फ एक लड़का, जबकि पांच लड़कियां हैं। 12वीं कक्षा में टॉप 10 में 10 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं।12वीं कक्षा में टॉप 10 में 14 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।
7. 10वीं कक्षा के टॉप 10 में कुल 21 छात्र हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 6 छात्र कानपुर से। बता दें कि टॉपर गौतम रघुवंशी भी कानपुर के ही हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
8. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 अथवा UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। कान्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) रिजल्ट घोषित करेगा।
9. परिणाम घोषित होने से पहले सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। ट्वीटर पर लगातार बच्चों को शुभकामनाएं दी जा रही है। अपने फोन में एक ब्राउज़र खोलें पता बार में आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in टाइप करें। होमपेज पर हाईस्कूल परिणाम 2019 या इंटरमीडिएट परिणाम 2019 पर क्लिक करें रोल नंबर और जन्म तिथि का भरकर सबमिट करें पृष्ठ लोड होने की प्रतीक्षा करें। परिणाम दिखाई देगा बेसबरी से छात्र कर रहे है रिजल्ट का इंतजार