अज्ञात बदमाशों ने स्कार्पियो सवारों से लूटे 29 हजार

नई दिल्ली। जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने अचानक पंचर हुई स्कॉर्पियो के सवारों से 29हजार की सनसनीखेज लूट की है।
फर्रुखाबाद जिले के कमरुद्दीन नगर गांव के प्रधान प्रवेश कुमार व बढ़ार गांव के प्रधान पुत्र अनूप कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्कॉर्पियो से बरात में शामिल हो कर वापस लौट रहे थे।
रात्रि करीब 11:00 बजे पटियाली कस्बा के समीप भोले बाबा आश्रम के पास उनकी स्कॉर्पियो अचानक पंचर हो गई। सभी लोग स्कॉर्पियो से उतर पंचर जुड़वाने की योजना बना रहे थे कि तभी वहां तीन अज्ञात बदमाशों ने पहुंचकर लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया तथा प्रधान और प्रधान पुत्र पर तमंचा तान प्रधान प्रवेश कुमार से 11 हजार और प्रधान पुत्र अनूप कुमार से 18 हजार लूट लिए।
मामले की सूूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश भी कराई किंतु कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ितों द्वारा मामले की तहरीर दे दी गई है।