केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल, ’13 प्वाइंट रोस्टर’ पर अध्यादेश को मिल सकती है मंजूरी, एनडीए सरकार की आखिरी बैठक भी मानी जा रही है
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होगी। प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली यह बैठक एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में कैबिनेट की आखिरी बैठक मानी जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ’13 प्वाइंट रोस्टर’ पर अध्यादेश भी लाया जा सकता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस ओर पहले ही संकेत दे दिए हैं।
उधर, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी पटना में कहा कि कॉलेजों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति मामले में 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक-दो दिनों के भीतर अध्यादेश लाएगी। पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल होगी। फिर से 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू किया जाएगा।
आरक्षण के नए प्रावधान ’13 प्वाइंट रोस्टर’ विवि में नियुक्ति में आरक्षण लागू करने का नया तरीका है। एससी-एसटी और ओबीसी इसे मौजूदा आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं। वर्ष 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि विवि में शिक्षकों की नियुक्ति विभाग/विषय के हिसाब से होगी, न कि विवि के हिसाब से। यूजीसी और मानव संसाधन मंत्रालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी।