UGC NET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए कल है आखिरी दिन, इस वेबसाइट nta.ac.in पर करे आवेदन

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2019 के जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए एग्जाम के लिए 9 अक्टूबर आवेदन का अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वो वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हुई थी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे। 31 दिसंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
इसी तरह यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी। जून परीक्षा के लिए आवेदन समाप्त करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। नेट परीक्षा 15 जून से 20 2020 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे। 5 जुलाई को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आप ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।