आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, पांच जवान भी शहीद

नई दिल्ली। हंदवाड़ा के बाबागुंड में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार से चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और सुरक्षाबलों के पांच जवान शहीद हो गए। कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणि ने बताया कि ऑपरेशन करीब-करीब खत्म हो चुका है।
फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस को अभी तक दो आतंकियों की लाश मिली है, जिनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के तीन दिन चलने के पीछे पाणि ने कहा कि ये एक घनी आबादी वाला इलाका है। उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए।
शहीद सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटो और कास्टेबल विनोद के अलावा राज्य पुलिस के दो कर्मी नसीर अहमद और मुस्तफा शामिल हैं। क्रास फायरिंग की चपेट में आकर मारे गए नागरिक की पहचान वसीम अहमद मीर के रूप में हुई है। वह सेगीपोरा (सोपोर) का रहने वाला है।
बाबगुंड गाव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर गुरुवार रात करीब आठ बजे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली। आधी रात के बाद करीब एक बजे सुरक्षाबल जब गाव के भीतरी हिस्से में आगे बढ़ रहे थे तो अचानक एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।