ट्रंप ने किम जोंग से दोबारा मिलने की इच्छा जाहिर की, कहा- यह मुलाकात निकट भविष्य में होगी

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का उत्साहजनक पत्र मिला है
उनसे दोबारा मिलने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के मसले पर फिर से वार्ता शुरू करने के लिए यह मुलाकात निकट भविष्य में होगी।
ट्रंप ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक में कहा, ‘मुझे अभी किम जोंग उन का एक पत्र मिला है। हमने किम के साथ मिलकर काफी प्रगति की है। उत्तर कोरिया में भरपूर आर्थिक क्षमता है। इसलिए मुझे किम के साथ बैठक का इंतजार है।
बता दे कि ट्रंप और किम के बीच पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी। इसमें कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने पर सहमति बनी थी, लेकिन तब से इस मसले पर कोई खास प्रगति नहीं हुई।
ट्रंप ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वीजा लॉटरी सिस्टम खत्म किया जाए। मेरिट और प्रतिभा के आधार पर उन लोगों को अमेरिका में प्रवेश दिया जाए जो कंपनियों की प्रगति में मदद कर सकें।’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने से ही अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने शरणार्थियों को रोका जा सकता है।