आज से राजस्थान के तीन शहरों में 5G, 1 हजार MBPS की स्पीड मिलेगी, थोड़ी देर में CM गहलोत करेंगे लॉन्च

राजस्थान के मोबाइल उपभाेक्ताओं को आज से मोबाइल उपयोग में नया एक्सपीरियंस मिलेगा आज से मोबाइल यूजर्स को इंटरनेट की 1000 MBPS की स्पीड मिलेगी। हालांकि, इस सर्विस को ऑफिशियल तौर पर कंपनी पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा से शुरू कर चुकी है।
दूर बैठे व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग या इंटरनेट कॉलिंग में डेटा स्पीड कम आने के कारण आवाज या वीडियो थोड़ा देरी से सामने वाले तक पहुंचते हैं, लेकिन कंपनी का दावा है
5जी के शुरू होने के बाद लेटेंसी की समस्या बहुत कम हो जाएगी। सामान्य शब्दों में कहें तो लेटेंसी का टाइम पीरियड 1 सेकेण्ड से भी कम का रह जाएगा। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताओं के लिए आज से राज्य में 5जी की सर्विस शुरू करने जा रहा है।
जियो के उपभोक्ताओं को अपनी सिम और फोन को 5जी वर्जन में अपग्रेड करना है। जियो के एप के जरिए उपभोक्ता अपनी सिम को 5जी में अपडेट कर सकेंगे। इससे उनको नई सिम भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बशर्ते उनका सेल फोन 5जी सपोर्ट वाला होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकांश कंपनी अपने फोन में 4जी के साथ 5जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट सिस्टम दे रही है।