इस टीम के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, टी-20 मैच में 300 के पार
नई दिल्ली। इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में नई नवेली आई अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने एक टी-20 मैच के दौरान ऐसी विस्फोटक बैटिंग की जो इतिहास बन गया।
दरअसल, यहाँ अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच में खेला गया। जिसमे अफगानिस्तान ने हजरतउल्लाह जाजई (नाबाद 162 रन) की रिकॉर्ड पारी के दम पर आयरलैंड को 84 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 278 रन का टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन ही ढेर और उसे 84 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल र्स्टलिंग ने 50 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा केविन ओ ब्रायन (37), शेन गेटकाटे (24), सिमी सिह (17), स्टअर्ट पोयंटर (15) रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
इससे पहले, अफगानिस्तान ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए जो कि टी-20 के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। अफगानिस्तान की ओर से जाजई ने महज 62 गेंदों पर 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे. जजई ने बल्लेबाजी के दौरान 16 छक्के और 11 चौके जड़े। इसके अलावा उस्मान गनी ने 48 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।