साउथ की इस फिल्म ने तोड़ डाला बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। अजित की गिनती दक्षिण के सुपरस्टार्स में होती है और इसकी वजह भी है अजित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनकी फिल्म ‘विश्वासम’ ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाते हुए प्रभास, राणा दग्गुबाती स्टारर एसएस राजमौली की बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है।
दरअसल, अजित की ‘विश्वासम’ को 1 मई के दिन सन टीवी प्रसारित किया गया था 1 मई को सुपरस्टार अजित का जन्मदिन भी होता है। विश्वासम में नयनतारा, जगाती बाबू, थाम्बी, रोबोट शंकर और योगी बाबू जैसे सितारे नजर आए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 1 मई को मजदूर दिवस होने की वजह से फिल्म के व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म को 18.1 मिलियन यानि करीब 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम पिचाईकरन का है. इस फिल्म को शशि ने निर्देशित किया था। बाहुबली 2 का नंबर आता है चौथे नंबर पर विजय की फिल्म सरकार है।
अजित की फिल्म विश्वासम को सिरुथाई शिवा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब हुई थी फिल्म कई सिनेमाघरों में 6 हफ्तों तक हाउसफुल चली थी।