पेट की समस्या को दूर करने के लिए अपनाए यह चूर्ण, जानिए…

डेस्क। पेट की समस्या अक्सर खान पान के कारण होती है। पेट की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है।
पेट की मुख्य समस्या पाचन तंत्र, कब्ज, गैस बनना आदि है। पेट की समस्या को हम घरेलू नुस्खों से दूर कर सकते हैं। पेट की समस्या के लिए इलाज के लिए आज हम चूर्ण के बारे में जानते हैं। जिसकी मदद से पेट की बीमारी दूर होगी।
सामग्री –
20 ग्राम अजवायन
20 ग्राम काली मिर्च
20 ग्राम सेंधा नमक
20 ग्राम हींग
20ग्राम हरड़ छोटी
20 ग्राम सज्जीखार
विधि –
सबसे पहले इन सभी सामग्री को धुप मे सुका देते है। अब इस चूर्ण को बनाने के लिए सारी सामग्री को इक्कठा कर अच्छी तरह पीस लें।
सभी सामग्री का बारीक पाउडर बना ले। इस पाउडर को छन्नी से छान लें और किसी भी डिब्बे में भरकर रख लें। और आवश्कता पड़ने पर एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ ले इससे पेट मे आराम मिलेगा।