इस खिलाड़ी का अगले विश्व कप में खेलने का टूट सकता है सपना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आइपीएल में खेलेंगे और फिर विश्व कप में हिस्सा लेंगे। मुख्यचयनकर्ता प्रसाद की अगुआई में वनडे टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लगभग यही खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
टीम के चयन से पहले इस पर काफी विवाद हो रहा था कि रिषभ पंत को विश्व कप टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों के लिए जिस टीम का एलान किया गया है उसमें रिषभ पंत को तो शामिल किया गया है।
लेकिन दिनेश कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। यहां से संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि शायद दिनेश कार्तिक को विश्व कप टीम में जगह ना भी मिले। हालांकि इससे बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता लेकिन कार्तिक के अनुभव पर पंत का जोश ज्यादा भारी रहा है।
रिषभ पंत को भविष्य का विकेटकीप-बल्लेबाज माना जा रहा है। वो काफी युवा हैं और तेजी से सीख रहे हैं साथ ही साथ उनकी बल्लेबाजी में वो आक्रामकता है जिसकी टीम को जरूरत है।
पंत के बारे में काफी खिलाड़ियों ने कहा है कि उन्हें विश्व कप टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। खुद प्रसाद भी उन्हें विश्व कप अभियान के लिए अहम मानते है्ं। इस बार उन्हें वनडे टीम में शामिल करके खुद को साबित करने का मौका मिला है।
वैसे भी इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान दो विकेटकीपर की जरूरत टीम तो होगी। एक विकेटकीपर धौनी तो पक्के हैं लेकिन दूसरे विकेटकीपर के लिए कार्तिक व पंत का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन इस बार जिस तरह से पंत ने बाजी मारी है उससे तो यही लगता है।