इन दिनों कटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, ऐसा सीन देख सलमान खान हो गए थे…

मुंबई। सलमान और कटरीना के बीच कभी कुछ था। फिर दोनों अलग हो गए। कटरीना और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में आ गए और फिर दोनों अलग हो गए। कटरीना की रणबीर से अब बहुत ज़्यादा दूरी है लेकिन सलमान के साथ नज़दीकी सिर्फ प्रोफेशनल वाली है।
इन दिनों कटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो ऐसी लग रही हैं मानो पानी में आग लगा रही हो। इस तस्वीर के साथ सिर्फ फ्लिपिंग आउट का कैप्शन है लेकिन ये बाकी कोई जिक्र नहीं। लाइक्स भी अब तक 16 लाख से ज़्यादा आ चुके हैं। कुछ तो ये भी पूछ रहे हैं कि क्या सलमान खान को इस फोटो से कोई परहेज तो नहीं।
ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को उस दिन की बात याद आ गई जब सलमान खान कटरीना की एक तस्वीर देखकर आग बबूला हो गए थे। ये तस्वीर उस समय की थी जब कटरीना, रणबीर के रिलेशनशिप में थीं और 2013 में स्पेन के इबीज़ा में छुट्टियाँ मनाने गई थीं जहां चुपके से उनकी तस्वीरें खींच ली गई थी।
कटरीना और सलमान एक बार फिर नज़र आने वाले हैं फिल्म भारत में। ये कोरियन फिल्म ओड तो माई फादर का रीमेक है। ईद पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म में सलमान और कटरीना को यंग से ओल्ड लुक में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में शुरू होने वाली है और खबर है कि सलमान ने कुछ दिन घर छोड़ कर फिल्मसिटी में रखने का फैसला किया है ताकि वो ट्रैफिक में समय न गंवाये। फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं।