कलंकित हुआ भाई-भाई का रिश्ता, सिर्फ इतने से पैसे के लिए उठाया ये कदम

नई दिल्ली। आज हम आपको जुर्म के एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। कुछ ही दिन पूर्व ये मामला महाराष्ट्र से आया है।
चौंकाने वाली बात है कि 14 वर्ष के लड़के ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार डाला। खबरों की माने तो ये मामला औरंगाबाद में निवास करने वाले 14 साल के नाबालिक भाई का उसके भाई संग एक दिन पूर्व 40 रुपए हेतु झगड़ा हुआ था।
पुलिस के समक्ष आरोपी बच्चे ने अपना अपराध स्वीकार किया है। बच्चे के मुताबिक, घटना के एक दिन पूर्व उसका भाई से झगड़ा हुआ था।
जिसको परिवार के बोलने पर बंद कर दिया था। कहा जाता है कि झगड़े के अगले दिन बड़ा भाई स्कूल से वापस आया, दोपहर के भोजन के सेवन के पश्चात वो नींद लेने हेतु चला गया। वहीं, इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।