2023-03-31

सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के किये तबादले, राजीव स्वरूप को होम के साथ परिवहन एसीएस और सांवत बने यूडीएच के प्रमुख सचिव

जयपुर। सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए। सात दिन से खाली चल रहे परिवहन विभाग में एसीएस, सचिव और कमिश्नर के पदों पर तैनाती के साथ ही यूडीएच में प्रमुख सचिव के पद भी नियुक्ति की गई है। एसीएस होम राजीव स्वरूप को परिवहन एसीएस की भी जिम्मेदारी दी गई है।

परिवहन सचिव और कमिश्नर के पद पर अब तक श्रम-रोजगार विभाग देख रहे राजेश यादव को लगाया गया है। पीके गोयल को यूडीएच से हटाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस पद पर दिल्ली से अफसर लाया जाएगा लेकिन सरकार ने यहां भास्कर सावंत को प्रमुख सचिव लगाया है।

इन अफसरो के जानिए ये नए पद

अफसर पुराना पद नया पद
राजीव स्वरूप एसीएस गृह, गृह रक्षा, जेल मौजूदा पद के साथ एसीएस परिवहन विभाग
पवन कुमार गोयल आयुक्त, कृषि उत्पादन व एसीएस कृषि मौजूदा पद के साथ एसीएस पशुपालन, मत्स्य व गोपालन
डॉ. आर वेंकटश्वरन प्रमुख सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा व पुस्तकालय विभाग
भास्कर सावंत प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा व पुस्तकालय प्रमुख सचिव यूडीएच
अश्विनी भगत प्रमुख सचिव, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा प्रमुख सचिव प्रशिक्षण व निदेशक एचसीएम रीपा
राजेश यादव सचिव, श्रम, रोजगार व स्किल डवलपमेंट सचिव व कमीश्नर परिवहन विभाग
हेमंत कुमार गेरा सचिव, चिकित्सा शिक्षा सचिव चिकित्सा शिक्षा व आयुर्वेद
नवीन जैन आयुक्त श्रम नियोजन विभाग सचिव श्रम नियोजन व स्किल डवलपमेंट
शुचि शर्मा सचिव सामाजिक न्याय विभाग प्रबंध निदेशक, रोडवेज
डॉ. वीना प्रधान प्रशासक, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड प्रबंध निदेशक, भंडारण निगम व एमडी कृषि विपणन बोर्ड
अंबरीश कुमार आयुक्त भू-प्रबंधन व पदेन निदेशक बंदोबस्त आयुक्त व विशिष्ट सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार
मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य व नागरिक आपूर्ति अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, आबकारी विभाग
पी. रमेश विशिष्ट सचिव ऊर्जा विभाग विशिष्ट सचिव ऊर्जा व सीएमडी आरवीयूएनएल
वी. सरवण कुमार सदस्य सचिव, बाल आयोग निदेशक विज्ञान व प्रौद्याेगिकी
डॉ. ओम प्रकाश परियोजना निदेशक, आरएसीपी परियोजना निदेशक, आरएसीपी व एमडी सहकारिता डेयरी फैडरेशन
सांवरमल वर्मा एमडी, रोडवेज आयुक्त, सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग
राजेंद्र किशन अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय संयुक्त सचिव, श्रम नियोजन विभाग
रश्मि गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त खाद्य व नागरिक आपूर्ति
पीयूष सामरिया संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी एमडी, ऊर्जा विकास निगम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.