फिल्म ‘केसरी’ का पहला गाना रिलीज, 21 सिपाहियों की बॉन्डिंग के साथ अक्षय ने किया भांगड़ा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ के कई पोस्टर रिलीज हो चुके है। इसी बीच इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज आ गया है। अब इस फिल्म का पहला गाना सानू कहेंदे रिलीज हो गया है। गाने में अक्षय और उनके दोस्तों के बीच काफी जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है।
गाने में कुल 21 सिपाही की बॉन्डिंग दिखाई गई है। इस गाने को रोमी और ब्रजेश शांडिल्य ने अपनी आव आज से सजाया है। वहीं, इसका म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है। गणेश आचार्य ने कोरियग्राफ किया है।
सरागढ़ी के विश्व प्रसिद्ध युद्ध पर आधारित ये फिल्म 1897 में हुए उस युद्ध पर आधारित है, जिसमें एक तरफ दस हजार अफगानियों की फौज थी, तो उनका मुकाबला करने के लिए दूसरी तरफ सिर्फ 21 सिखों की एक टुकड़ी थी, जिसने दुश्मनों को धूल चटाने का काम कर दिखाया था। इस टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले सिख फौजी का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं।
होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से अक्षय कुमार की इस साल की फिल्मों की शुरुआत होगी। इसके बाद वे साजिद नडियाडवाला की हाउसफुल 4 और आर बाल्की की फिल्म मंगलयान रिलीज होंगी।