सीरिया में कड़ाके की ठंड ने ली 15 बच्चों की जान
नई दिल्ली। सीरिया में कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सर्दी और चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में पिछले कुछ हफ्तों में सीरिया में 15 बच्चों की मौत हो गई।
सर्दी का यह मौसम उन नवजात पर भारी पड़ रहा है जिनके माता-पिता ने अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में शरण ली है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के क्षेत्रीय निदेशक गीर्ट कैपेलेरी ने मंगलवार को यहां कहा, ‘एक महीने के भीतर आठ बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर की उम्र चार माह से कम है। एक तो सिर्फ एक घंटे ही जी पाया।’
जॉर्डन से लगी सीमा पर कड़ाके की ठंड में 45 हजार लोग राहत शिविरों में जीवन बिता रहे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।