दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे द.अफ्रीकी राष्ट्रपति
नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचेंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक उनके साथ उनकी पत्नी डॉ तहेपो मोतसेपे और उच्च प्रतिनिधि मंडल भी होगा। इस प्रतिनिधि मंडल में नौ मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और 50 उद्योगपतियों का दल भी होगा। नेल्सन मंडेला के बाद रामफोसा ऐसे दूसरे द. अफ्रीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला है।
द. अफ्रीकी राष्ट्रपति के पहले भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय, वैश्विक और आपसी हितों के मुद्दों पर वार्ता होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी के लिए 25 जनवरी को भोज का आयोजन किया है। 25 जनवरी को ही द. अफ्रीकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी भारत-दक्षिण अफ्रीका बिजनेस गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे।