जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया को अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे के साथ सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब ये सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी। भारत जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगा।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी है। जिम्बाब्वे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बैन कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया है।
हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहला टी20 5 जनवरी को गुवाहाटी में ही होगा जबकि अन्य मैच 7 जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणे में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने कहा, ‘आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है।’
बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस सीरीज पर संदेह के बादल छा गए थे।
आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य जिम्बाब्वे क्रिकेट उसके संविधान के अनुच्छेद 2.4 (सी) और (डी) का उल्लंघन कर रहा था जिसके मुताबिक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया मुहैया कराना सदस्यों का कर्तव्य है।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारी में जुट चुकी हैं। भारत को इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी हैं।
इस सीरीज के तुरंत बाद ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी घरेलू सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है।