इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को ‘भगवा’ रंग में भिड़ेगी टीम इंडिया, ये है वजह

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में पारंपरिक नीले रंग की जर्सी की बजाय नारंगी जर्सी में मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो नारंगी होगी।
आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। चूंकी भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है. ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा।
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी शर्ट बदल ली थी। उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरी की जगह पीली शर्ट में मैदान पर उतर थे।
भारत और अफगानिस्तान दोनों की नीली जर्सी है. ऐसे में दोनों के बीच शनिवार को होने वाले मैच में अफगानिस्तान को अपनी किट बदलनी पड़ सकती है। विश्व कप 2019 के आईसीसी शेड्यूल के मुताबिक साउथेम्प्टन में होने वाले इस मैच को भारत का घरेलू मैच माना जाएगा।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर लोग फेक भगवा जर्सी की तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे। एक यूजर ने फेक जर्सी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या अमित शाह ने टीम की जर्सी को डिजाइन किया है? वहीं, कुछ लोग केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में मिली जीत से जोड़कर इसे देख रहे हैं जो कि सरासर गलत है।
टीम इंडिया को अपना अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। उसे 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ना है। इंग्लैंड के बाद भारत 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी।