टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर जीती सीरीज, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
मेलबर्न। टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे व साल 2018 के अंतिम टेस्ट मैच का पांचवां दिन है। 399 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे।
भारतीय टीम को पांचवें दिन यानि आज ये मैच जीतने के लिए कुल 2 विकेट और लेने थे जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन 141 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 261 रन पर आल आउट हो गयी। भारतीय टीम ने पांचवें दिन यानि आज ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
आपको बतादे की कप्तान कोहली की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन पर अपनी पारी घोषित की थी। गुरुवार को दूसरे दिन अपने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार (106) और विराट कोहली(82), रोहित शर्मा(61`) के अर्धशतक की बदौलत चायकाल के बाद 7 विकेट पर 443 रन पर अपनी पारी घोषित की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने पारी की शुरुआत की। लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। फिंच 3 रन पर स्लिप में विराट के हाथों लपके गए। इसके बाद हैरिस ने ख्वाजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 10वें ओवर में जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शॉर्ट लेग पर शानदार कैच लपककर हैरिस की पारी का अंत कर दिया उन्होंने 13 रन बनाए।