2023-03-21

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड अब 17 शहरों में होगा उपलब्ध, जानें प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस Jio जल्द ही अपनी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber शुरू करने वाला है। इसके लिए कई शहरों में ट्रायल भी किया जा रहा है। रिलायंस Jio की तरह ही डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी टाटा स्काई ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा को अब देश के 17 शहरों में विस्तार किया है।

हाल ही में ACT Fibernet ने भी अपनी सेवा को देश के अन्य शहरों में विस्तार किया है। Tata Sky पहले से ही देश के 14 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा था, कंपनी ने अप तीन और नए शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा को विस्तार किया है।

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सेवा देश के जिन 14 शहरों में पहले से ही मौजूद था उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, मीरा भयंदर, मुंबई, नोएडा, पिंपरी चिंचावड और ठाणे शामिल हैं। Tata Sky ने जिन तीन नए शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है वो शहर कोलकाता, पुणे और जयपुर हैं।

उन शहरों के यूजर्स को भी टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिल सकेगा। टाटा स्काई की सेवा देश के मेट्रो सिटी के साथ ही नजदीकी शहरों के अलावा प्रमुख टीयर-2 शहरों में शुरू किया जा सकता है। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के प्लान्स की बात करें तो इसका सबसे छोटा प्लान 999 रुपये महीने से शुरू होता है। इसमें यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ एक महीने के लिए दिया जाता है।

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के अन्य प्लान की बात करे तो इसके 2,400 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। 1,250 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 50 Mbps की स्पीड से 150 जीबी डाटा का लाभ मिलता है।

1,250 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर्स को 25 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। ये प्लान्स मुंबई के लोगों के लिए हैं। इसके अलावा आपको तीन महीने के, चार महीने के, 6 महीने के और 15 महीने के प्लान्स भी शामिल हैं। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के प्लान्स शहरों के मुताबिक है। ये प्लान्स आपको हर शहर में अलग-अलग मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.