Eid 2020 पर ‘सूर्यवंशी’ होगी रिलीज, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, सलमान के फैंस ने अक्षय पर निकाला गुस्सा
नई दिल्ली। रोहित शेट्टी और करण जौहर सिम्भा के बाद बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बना रहे है। इस फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
अक्षय ने एक पोस्टर के साथ लिखा है, “रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स से…ईद 2020 पर रिलीज होने जा रही फायर पैक्ड सूर्यवंशी के लिए तैयार रहिए।” दूसरे पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा है, “गोली के बदले गोली।” जो की इस एक्शन फिल्म की टैग लाइन भी है।
यह फिल्म ईद 2020 में रिलीज होगी। आपने देखा होगा कि इससे पहले ईद पर सलमान खान की फिल्म ही रिलीज होती थी। इस फिल्म का पोस्टर देख सलमान के कई फैंस अक्षय पर भड़क उठे हैं।