2024-09-01

सर्जिकल स्ट्राइक 2: पाक का एक विमान मार गिराया, भारतीय मिग-21 विमान क्रैश हुआ – सरकार

नई दिल्ली। 12वें दिन मंगलवार 26 फरवरी को तड़के पहला हिसाब करते हुए पाक के होश उड़ा दिए। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने तड़के 3.20 बजे गुलाम कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के अंदरूनी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा व हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने बुधवार को बदला लेने की कोशिश की और जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में उसकी एयरफोर्स ने घुसपैठ की। चौकन्ने भारत की मुस्तैद वायुसेना ने घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने पाकिस्तान का एक विमान मार गिराया है और हमारा एक मिग 21 बायसन विमान क्रैश हुआ है। हमारा एक पायलट अभी लापता है और पाकिस्तान के दावों की जांच कर रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरवाइस मार्शल RGK कपूर भी मौजूद थे।

DGCA ने अमृतसर, श्रीनगर, लेह, जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून सहित देश के 9 हवाई अड्डों से यात्री और कॉमर्शियल उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को वापस लिया। कुछ ही देर में हवाई अड्डे आम नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिए जाएंगे।

भारतीय वायुसेना के मंगलवार तड़के Surgical Strike 2 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो पायलट को गिरफ्तार किया है, जबकि भारत का कहना है कि उसने पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विजय गोखले दोपहर सवा तीन बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।

उरी के एसडीएम रियाज मलिक का कहना है कि यहां किसी को कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि सीमापार से गोलीबारी भी रुक गई है और यहां सब कुछ ठीक है। बुरे हालात के लिए हमारे पास पूरा प्लान तैयार है।

भारत की Surgical Strike 2 से पाकिस्तान घबरा गया है। बुधवार को भी भारत ने घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया। इस बीच पाकिस्तान ने भारत को बातचीत की टेबल पर आने का निमंत्रण दिया है। पाकिस्तान सेना का कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहते।

पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत वायुसेना के दो पायलट को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक व्यक्ति के आंख पर पट्टी बंधी हुई है और वह बता रहा है कि वह आईएएफ का विंग कमांडर अभिनंदन है। उसका कहना है कि वह आईएएफ का अफसर है और उसका सर्विस नंबर 27981 है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा रही है, यह पाकिस्तान का दावा है।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.
hacklink al betturkey dizi film izle film izle yabancı dizi izle fethiye escort bayan escort - vip elit escort erotik film izle hack forum türk ifşa the prepared fixbet girişbetebetmatadorbetmarsbahisgüvenilir bahis sitelerijojobetgrandpashadeneme bonusu veren sitelerjojobetcasinolevant girişcasibommarsbahisjojobetcasibombets10 girişcasibomgiriş casibombetgitizmit travestibahsegelbetnanoparibahisdeneme bonusu veren siteleronwinonwinmatadorbetmatadorbetmatadorbet