2023-03-29

रविवार, 03 मार्च: जानिए आज के सोने-चांदी के भाव

डेस्क। भारत में चांदी और उसके बने आभूषण वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उसके बने गहने। भारत में सोने के दाम यहां पर व्यापारियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आकर्षित किये जाते हैं। आइये जानते है-

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट और जेवराती मांग में कमी के चलते पिछले सप्ताह सोना 820 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। चांदी भी 1550 रुपये फिसलकर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

भारत के बड़े शहरों में आज चांदी के दाम

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 34.15 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मई का अमेरिकी सोना वायदा भी 29.70 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,301.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकडों से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के कारण दोनों कीमती धातुएं दबाव में रहीं। वैश्विक गिरावट के बीच पीली धातु की जेवराती मांग भी कमजोर रही जिससे इसके दाम पर विपरीत असर रहा। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.71 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 15.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

आलोच्य सप्ताह के दौरान वैश्विक गिरावट के बीच जेवराती मांग की सुस्ती से सोना स्टैंडर्ड 820 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 29 जनवरी के बाद के निचले स्तर 33,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी और औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 1,550 रुपये लुढ़ककर 24 जनवरी के बाद के निचले स्तर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.