लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 37,752 के स्तर पर

डेस्क। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीते दो दिनों में सेंसेक्स 850 से ज्यादा अंकों की छलांग लगा चुका है।
बीते तीन दिनों में सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी नजर आ चुकी है। सुबह सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 37,665.83 और निफ्टी 16 अंको की तेजी के साथ 11,317 पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान बैंकिग सेक्टर में तेजी नजर आई। एचडीएफसी, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी की तेजी देखी गई। स्पाइस जेट के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट है।
सोमवार को सेंसेक्स 382 अंक बढ़ा था। वहीं मंगलवार को इसमें 482 अंकों की तेजी रही। दूसरी ओर निफ्टी भी 11300 के स्तर के करीब 6 महीने के हाई पर पहुंच गया है। कारोबार में रुपये में शानदार तेजी रही और यह 2 महीनों के हाई पर पहुंच गया। रुपया करीब 28 पैसे मजबूत होकर 68.60 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स की इस रैली के पीछे रुपए के मजबूत होने, एफआईआई के निवेश बढ़ाने, स्थिर सरकार की उम्मीद बढ़ने, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी आदि को माना जा रहा है। बीते दो दिनो में एशियाई बाजार में तेजी नजर आई। हालांकि, आज वह बढ़त नहीं दिखी।