भारतीय स्टेट बैंक के ATM से बिना कार्ड के निकालें पैसा, करना होगा ये काम

डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अब बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। बैंक ने इस सुविधा को ‘योनो कैश’ नाम दिया है। बैंक के मुताबिक, इस सुविधा का लाभ देशभर के 16,500 एटीएम पर ले सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में यह सुविधा देनेवाला एसबीआई पहला बैंक बन गया है।
बैंक ने कहा है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग से अपने खाते को जोड़ना होगा। फिर मोबाइल पर योनो एप को डाउनलोड करना होगा। फिर मोबाइल पर योनो एप डाउनलोड कर छह अंकों वाला पिन बनाना होगा। योनो एप में ‘योनो पे’ पर जाना होगा फिर ‘योनो कैश’ पर जाकर क्लिक करना होगा, वहां धनराशि भरनी होगी। धनराशि भरकर ओके करने के बाद मोबाइल पर एक नंबर आ जाएगा।
एसबीआई ने नवंबर 2017 में योनो एप लॉन्च किया था। इस एप पर करीब 85 ई-कॉमर्स कंपनियां पंजीकृत हैं, जहां से एसबीआई ग्राहक अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं। स्टेट बैंक के अनुसार, फरवरी 2019 तक करीब 1.8 करोड़ लोगों ने योनो एपा डाउनलोड किया है और इसके 70 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं।