2023-03-26

एसएसबी जवान ने पत्नी को तीन मंजिल से नीचे फेंका, मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

डेस्क। एसएसबी के एक जवान ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उसे तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने जवान के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मिर्जापुर जिले के थाना पड़री इलाके के उसरहवा गांव का लखंदर सिंह एसएसबी का जवान है। इन दिनों वह थर्ड बटालियन में तैनात है। लखंदर सिंह अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ एसएसबी हेड क्वार्टर लखीमपुर के अंदर बनी कॉलोनी में रहता था।

मृतका की मां चमेली देवी ने बताया कि 4 मार्च की रात उसको फोन पर सूचना मिली कि लखंदर सिंह अपने क्वार्टर में पत्नी सुनीता को पीट रहा है। एक घंटे बाद फिर फोन आया और पता चला कि उसकी बेटी सुनीता को जवान लखंदर सिंह ने तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया है। इसमें उसको गंभीर चोटें आई हैं। इस पर वह अपने बेटे के साथ लखीमपुर जिला अस्पताल आ गई। यहां उसके सामने ही उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया।

एसएसबी के अधिकारियों ने लखंदर सिंह को हिरासत में ले लिया। चमेली देवी ने लखंदर सिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसबी ने आरोपी जवान को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि जवान को जेल भेजा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.