श्रीनगर: बडगाम एनकाउंटर में सेना ने मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर। बडगाम एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
बता दें कि सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए, एक अन्य जवान जख्मी हो गया।