सौरव गांगुली ने चुनी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम
नई दिल्ली। इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया। अब इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हो गए हैं। गांगुली ने मई मई में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया। गांगुली से पहले गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, मो. अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी ये काम कर चुके हैं।
सौरव गांगुली की इस टीम में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इस विश्व कप के लिए धौनी का कोई विकल्प नहीं ऱखा है। वहीं उन्होंने अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी टीम से बाहर रखा है। वैसे भी उन्होंने कहा था कि जडेजा की जगह विजय शंकर इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए ज्यादा कारगर साबित होंगे। गांगुली ने टीम में तीन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन व लोकेश राहुल को शामिल किया है।
गांगुली की कहा है कि पारी की शुरुआत रोहित व शिखर ही करें और राहुल भी ये कर सकते हैं। विराट के बारे में उन्होंने कहा कि वो दिन पर दिन और विराट होते जा रहे हैं और उनके लिए तीसरा नंबर सबसे बेस्ट है। चौथे नंबर के लिए उन्होंने अंबाती रायुडू का चुना है जबकि धौनी पांचवें और छठे नंबर के लिए केदार जाधव को गांगुली ने अपनी टीम में जगह दी है।
गांगुली ने अपनी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ धौनी को ही चुना है। उन्होंने ना तो अनुभवी दिनेश कार्तिक या फिर युवा रिषभ पंत को मौका दिया है। अब सवाल ये उठता है कि अगर किसी परिस्थिति में धौनी कोई मैच नहीं खेल पाए तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा।
सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय गेंदबाज इस वक्त कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की गेंदबाजी शानदार है। बुमराह के साथ-साथ शमी काफी प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार व उमेश यादव को भी शामिल किया है। ऑल राउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या और विजय शंकर हैं। विजय को उन्होंने जडेजा की जगह टीम में शामिल किया है। टीम में दो मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं।
टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।