स्मिथ-वॉर्नर की वनडे सीरीज के लिए वापसी संभव

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की जोड़ी पिछले एक साल से बॉल टेंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रही है। हालांकि, इसी महीनें अपने 12 महीनों के प्रतिबंध को खत्म करने जा रही स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में वापसी कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 22 मार्च से पांच वनडे की सीरीज खेलनी है। सीरीज के आखिरी दो मैच 29 और 31 मार्च को होंगे। दूसरी ओर, बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ-वॉर्नर पर लगा 12 महीने का प्रतिबंध भी 28 मार्च को हट जाएगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आखिरी दोनों वनडे में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि, पाक के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में स्मिथ-वॉर्नर का नाम नहीं है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक दोनों को टीम में लिया जा सकता है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से पांच वनडे की सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह सीधे दुबई जाएगी।
बता दे कि, स्मिथ और वॉर्नर कोहनी की चोट से उबर रहे हैं। फिटनेस का सबूत देते हुए वॉर्नर ने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट क्लब के लिए शतक लगाया। दूसरी ओर, स्मिथ ने नेट पर बल्लेबाजी के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला।
प्रतिबंध के कारण स्मिथ और वॉ़र्नर राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं ले सकते, लेकिन न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाजों के साथ अभ्यास जरूर कर रहे हैं। दोनों ने इससे पहले पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया था।