नई वेब सीरीज पर श्वेता तिवारी की हुई एंट्री
मुंबई। ऑल्ट बालाजी हमेशा से वेब प्लेटफॉर्म कुछ अलग कंटेन्ट दिखाने के लिए जाना जाता है एक बार फिर वेब प्लेटफॉर्म पर टीवी की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वाली हैं।
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी एकता कपूर की सीरीज ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में ‘प्रेरणा’ की मुख्य भूमिका निभाने के बाद घर-घर में पहचानी जानें लगी. उन्हें आखिरी बार 2016 में टीवी के ‘बेगू सराय’ में देखा गया था।
इस शो में शिवांगी जोशी ने भी काम किया. जून 2016 में शो के ऑफ-एयर हो जाने के बाद प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने उसी वर्ष नवंबर में अपने दूसरे बच्चे रेयांश कोहली को जन्म दिया।
एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन यहां बड़ी खबर आई है कि श्वेता तिवारी ने आखिरकार अपने अगले प्रोजेक्ट पर साइन कर दिए हैं श्वेता अब डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
अपने करियर में श्वेता तिवारी लंबे समय से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा हैं. ‘बिग बॉस 4’ जीतने के अलावा, वह ‘कहीं किसी रोज़’, ‘जाने क्या बात है’, ‘परवरिश – कुछ खट्टे कुछ मीठे’, ‘झलक दिखला जा’ सहित कई शो का हिस्सा रही हैं।