शीला दीक्षित की ताजपोशी में पहुंचे 1984 सिख दंगों के आरोपी

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) अध्यक्ष का पद संभालने से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया है।
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि राजनीति पूरी तरह चुनौती भरी होती है और इस चुनौती का मुकाबला भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों हमारे लिए चुनौती हैं। वहीं, उन्होंने दिल्ली में AAP से गठबंधन पर कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।
शीला दीक्षित की ताजपोशी कुछ ही देर में होने वाली है। इस दौरान दिल्ली में सियासी बदलाव की झलक भी दिखाई देगी। बुधवार को होने वाले इस पदभार ग्रहण समारोह की तैयारियों का जिम्मा शीला कैबिनेट के तीन पूर्व मंत्रियों ने स्वयं संभाल संभाला है।
समारोह स्थल पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। अपने तीनों सिपहसालारों यानी कार्यकारी अध्यक्षों हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव के साथ प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची हैं।
औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद शीला दीक्षित कार्यालय के पीछे पंडाल में दिल्ली के तमाम नेताओं, संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
समारोह में प्रदेश प्रभारी पीसी चाको तो संभवतया अपनी कुछ व्यस्तताओं के कारण न आएं, लेकिन वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा की उपस्थिति दर्ज हो सकती है।