अब तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय में बना दिया अखाड़ा

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव जनता से जुड़ने व अपनी बात कहने के लालू फॉर्मूला पर चल रहे हैं। राजद कार्यालय में जनता दरबार नहीं लगा सके तो वहां दंगल करा दिया। घबराइए नहीं, बात लड़ाई-झगड़े की नहीं, पहलवनी के दांव की हो रही है। तेज प्रताप यादव के जनता दरबार में अखाड़ा बना पहलवानी के दांव आजमाए गए। तेज प्रताप यादव भी इसका खूब मजा लेते दिखे।
राजद कार्यालय में सजे तेज प्रताप के अखाड़ा में पहलवानों ने खूब दांव आजमाए। पहलवान मो. निसार के नेतृत्व में मोतिहारी व दरभंगा के आधा दर्जन से अधिक पहलवानों ने करतब दिखाए। इस अवसर पर तेज प्रताप ने पहलवानों काे पुरस्कार भी दिए तथा कहा कि लालू यादव के दरबार में भी पहलवान करतब दिखाने आते थे।
दरअसल, यह तेज प्रताप का अपनी बात कहने व मीडियो में बने रहने का अंदाज है। इसके लिए वे मिठाई छानने व घुड़सवारी करने से लेकर बांसुरी व शंख बजाते तक कई अंदाज में नजर आ चुके हैं। वे नेता के बाद अभिनेता तो बन ही चुके हैं, अब पहलवानी के दांव का भी मजा लेते दिखे हैं। ठीक उसी तरह, जैसे उनके पिता लालू यादव कभी बीच सड़क पर हेलीकॉप्टर उतार रिक्शा से सभा स्थल जाते थे।