शाहरुख ने बेटे अबराम को लेकर किया ये खुलासा…
मुंबई। ‘ज़ीरो’ के बुरी तरह असफल होने के बाद शाहरुख ख़ान के करियर को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल निकली हैं। कहा जा रहा है कि अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ शाहरुख नहीं कर रहे हैं, पहले ‘डॉन 3’ लेकर आएंगे, ताकि डांवाडोल होते करियर को संभाल सकें। ऐसी ही चर्चाओं के बीच अब एक ऐसी ख़बर आ रही है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में शाहरुख की बातचीत के हवाले से कहा जा रहा है कि वो अबराम की वजह से निर्देशन में नहीं आना चाह रहे हैं। शाहरुख का कहना है कि निर्देशन के लिए उन्हें दो साल तक एक ही कमरे में बंद होना पड़ेगा। कुछ दिन पहले उन्होंने एक फोटो डाली थी, जिसमें अबराम के साथ वो आराम की मुद्रा में सोफे पर सुस्ता रहे हैं।
शाहरुख ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- वीकेंड रिसर्च- एक सर्वे में पता चला है कि तीन में से एक आदमी उतना ही आलसी होता है, जितने कि बाकी दो। हम दोनों दूसरे वाले दो हैं और हम इसे मानने को तैयार नहीं हैं… मॉम। इसके बाद उन्होंने दो तस्वीरें और पोस्ट कीं, जिनमें से एक में वो अबराम के साथ हैं।
शाहरुख फिलहाल अपना सारा फोकस नन्हे अबराम पर लगाना चाहते हैं, क्योंकि जिस वक़्त आर्यन और सुहाना बड़े हो रहे थे, उस समय शाह रुख़ का सारा ध्यान उनके करियर पर था। शायद इसीलिए अब वो अबराम का बचपन मिस नहीं करना चाहते।
ख़बरें हैं कि राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा को किंग ख़ान ने फ़िलहाल होल्ड कर दिया है। ज़ीरो के अप्रत्याशित असफलता के बाद शाहरुख ऐसी फ़िल्म करना चाहते हैं, जिससे बॉक्स ऑफ़िस पर उनकी ढीली पड़ती पकड़ फिर से मज़बूत हो सके। सुनने में आ रहा है कि डॉन सीरीज़ की यह आख़िरी फ़िल्म होगी और इसे डॉन- द फाइनल चैप्टर नाम दिया जा रहा है। हालांकि मेकर्स की तरफ़ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।