वेब सीरीज ‘बर्ड ऑफ ब्लड’ में नजर आएंगे शाहरुख-इमरान
मुंबई। इस वक्त मनोरंजन की दुनिया में वेब सीरिज का दौर लगातार आगे बढ़ रहा है। बालीवुड के दिग्गज सितारे भी अब वेब सीरिज की दुनिया में आ रहे हैं। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स में काम किया, तो मिर्जापुर में अली फजल और पंकज त्रिपाठी नजर आए।
इनसाइड एज में विवेक ओबेराय के साथ ऋचा चड्ढा ने काम किया, तो आर माधवन और अमित साद की ब्रीथ काफी सफल मानी गई। इसके अगले हिस्से में अभिषेक बच्चन काम करने जा रहे हैं और अब शाहरुख खान को लेकर खबर है कि वे भी वेब सीरिज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस बारे में जल्दी ही अधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
जानकारी के बाद नेट फिल्किस के लिए शाहरुख खान की कंपनी रेडचिल्ली एक वेब सीरिज शुरु करने जा रही है और कहा जा रहा है कि इस सीरिज में खुद शाहरुख खान भी काम करने जा रहे हैं। ऐसा हुआ, तो ये पहला मौका होगा, जब शाहरुख खान किसी वेब सीरिज में काम करेंगे।
शाहरुख ने पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो की बाक्स आफिस पर मिली नाकामयाबी के बाद किसी नई फिल्म में काम करने का फैसला अभी तक नहीं किया है। जीरो के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने खुद नई फिल्म के तौर पर सारे जहां से अच्छा फिल्म में काम करने का फैसला किया था।