वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने माना- CBI के अंतरिम निदेशक की नियुक्ति के मामले में उनसे गलती हुई थी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने माना कि सीबीआई के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के मामले में ट्वीट करते समय उनसे गलती हुई थी। भूषण के इस बयान पर अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि वह उन्हें सजा दिलाने के हक में पहले भी नहीं थे, लिहाजा अवमानना याचिका वापस ले रहे हैं।
प्रशांत भूषण ने ट्वीट के जरिए कहा था कि उन्हें लगता है कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर जो हाई पावर्ड कमेटी की बैठक हुई, सरकार ने उसके मिनट्स की फर्जी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी।
हालांकि केके वेणुगोपाल ने भूषण के इस बयान के बाद अवमानना याचिका वापस ले ली, लेकिन इससे पहले भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग कर दी कि जो बेंच अवमानना याचिका की सुनवाई करे, उसमें जस्टिस अरुण मिश्र न हों। यही नहीं उन्होंने इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।