माँ संग सनी देओल की ये तस्वीर देखकर हो सकते हैं आप…
मुंबई। धर्मेद्र परिवार से ‘मर्द’ तो अक्सर दुनिया के सामने तस्वीरों में आज जाते हैं लेकिन घर की औरतें ज़्यादातर कैमरे के सामने नहीं आतीं। जिनमें सनी देओल की माँ या उनकी बहनें शामिल हैं लेकिन अब सनी देओल के साथ एक ऐसी तस्वीर आई है जो आपको बहुत ही कम देखने मिलती है।
ये है प्रकाश कौर की तस्वीर यानि सनी और बॉबी देओल की माँ। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में सनी बड़ी ही आत्मीयता से माँ को गले लगा रहे हैं और बताया है कि माँ ही उनकी दुनिया है।
बीते वर्षों में ऐसे दुर्लभ मौके ही आये हैं जब धर्मेन्द्र की पत्नी प्रकाश कौर यूं कैमरे के सामने आई हों , और वो भी अपने बेटे के संग ऐसा देखने कम ही मिला है। देओल परिवार की महिलाएं अक्सर लाइमलाईट से दूर रहती हैं। सनी देओल की पत्नी और उनकी बहनें भी सार्वजानिक स्थानों पर या फ़ोटोज़ में नहीं आती हैं , बॉबी देओल की पत्नी तान्या को कई बार सोशल गैदरिंग्स में देखा गया है।
साल 2017 में 31 दिसंबर की रात को भी सनी ने अपने परिवार की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लोगों को आने वाले साल की बधाई दी थी। उस तस्वीर में सनी के साथ उनकी माँ भाई बॉबी और पिता धर्मेन्द्र भी थे।
इस बीच सनी देओल ने अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग पूरी कर ली है। फाइनल शेड्यूल की शूटिंग को मुंबई के मढ़ आइलैंड में किया जा रहा था। समय बचाने के लिए सनी अपने बेटे को लेकर रोल शूटिंग पर जेट्टी से जाते थे, पल पल दिल के पास मनाली की एक लव स्टोरी है जिसमें करण के साथ सहर बम्बा लीड रोल में हैं।